Monday, January 5, 2026
Home » Blog » मानवीय संवेदना की मिसाल: दुर्ग केन्द्रीय जेल में गूंजी किलकारी

मानवीय संवेदना की मिसाल: दुर्ग केन्द्रीय जेल में गूंजी किलकारी

हत्या के मामले में निरुद्ध गर्भवती महिला बंदी की पूरी गर्भावस्था से लेकर सुरक्षित प्रसव तक DLSA दुर्ग की सतत निगरानी, 31 दिसंबर 2025 को स्वस्थ बालक का जन्म

by cgprimenews.com
0 comments
केन्द्रीय जेल दुर्ग में महिला बंदी और नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जांच करती चिकित्सकीय टीम

दुर्ग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने केन्द्रीय जेल में महिला बंदी व नवजात के लिए सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित किया

दुर्ग | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने मानवीय संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। केन्द्रीय जेल दुर्ग के महिला प्रकोष्ठ में निरुद्ध एक महिला बंदी के गर्भवती होने की सूचना मिलते ही प्राधिकरण ने त्वरित और संवेदनशील कदम उठाए। उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। (An example of human compassion: A cry of joy echoed in Durg Central Jail)

निरंतर चिकित्सकीय देखरेख और पोषण

प्राधिकरण की निगरानी में महिला बंदी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, आवश्यक जांच, दवाइयों की उपलब्धता तथा गर्भावस्था के अनुरूप विशेष देखभाल सुनिश्चित की गई। साथ ही जेल प्रशासन के समन्वय से पौष्टिक एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराया गया, जिससे मां और गर्भस्थ शिशु का समुचित पोषण हो सके।

मानसिक संबल और मातृत्व अधिकारों की रक्षा

पूरी गर्भावस्था अवधि के दौरान महिला बंदी को मानसिक संबल प्रदान किया गया। उसे यह भरोसा दिलाया गया कि कानून के दायरे में रहते हुए उसके स्वास्थ्य, गरिमा और मातृत्व अधिकारों का पूर्ण संरक्षण किया जाएगा। यह घटना दर्शाती है कि अपराध की प्रकृति से परे, प्रत्येक गर्भवती महिला को स्वास्थ्य और गरिमा का अधिकार सुनिश्चित करना विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल दायित्व है।

सकारात्मक परिणाम, सुरक्षित प्रसव

इन प्रयासों का सुखद परिणाम सामने आया। दिनांक 31 दिसंबर 2025 को महिला बंदी ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। प्रसव सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ तथा प्रसवोपरांत मां और नवजात दोनों पूर्णतः स्वस्थ पाए गए।
संवैधानिक मूल्यों की जीवंत मिसाल

ad

You may also like