जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में हंगामा, नेताओं के बीच हाथापाई

मौके पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक अग्रवाल

Breaking News: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (Surguja district) से बड़ी खबर आई है। यहां उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह यह मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान यह घटना घटित हुई। चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। गाली-गलौज से शुरू हुई यह बहस देखते ही देखते हाथापाई में उतर आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद सभी सदस्यों को जनपद सभा में पहुंचाया गया।

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव जनपद परिसर पहुंचे

विवाद की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS बाबा) और विधायक राजेश अग्रवाल भी जनपद परिसर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को शांत करा दिया है। वहीं जानकारी मिली है कि कुछ ही देर में जनपद सदस्य अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।