सौर ऊर्जा से बदली जीवनशैली
दुर्ग। बढ़ती जीवनशैली आवश्यकताओं और विद्युत उपकरणों के अधिक उपयोग के कारण आम नागरिकों पर बढ़ते बिजली बिल का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच भिलाई के हुडको निवासी आकाश झमनानी ने सौर ऊर्जा अपनाकर बिजली बिल से पूरी तरह मुक्ति पाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम स्थापित कराया है, जिसके बाद पिछले छह महीनों से उनका बिजली बिल शून्य (₹0) आ रहा है।
पड़ोसी से मिली प्रेरणा, लिया बड़ा फैसला
झमनानी ने बताया कि बिजली की बढ़ती खपत के चलते उनका मासिक बिल लगातार बढ़ रहा था, जिससे वे चिंतित थे। इसी दौरान उन्होंने अपने पड़ोसी के घर लगे सोलर पैनल देखे और उनसे मिली सकारात्मक जानकारी के बाद स्वयं भी सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया।

सरकारी सब्सिडी से आसान हुआ निवेश
झमनानी के अनुसार, इस सोलर प्रोजेक्ट में उन्हें सरकार की ओर से ₹1,08,000 की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे यह निवेश उनके लिए काफी किफायती साबित हुआ। उन्होंने इंस्टॉलेशन टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया—कनेक्शन से लेकर सिस्टम चालू होने तक—बेहद सुचारू और समयबद्ध रही।
आर्थिक लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण
उन्होंने बताया कि बीते छह महीनों में बिजली बिल के रूप में उन्होंने एक भी रुपया अदा नहीं किया है। सौर ऊर्जा न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी स्वच्छ और सुरक्षित विकल्प है।
कमर्शियल सोलर की भी तैयारी
घर पर सफल अनुभव के बाद झमनानी अब अपनी दुकान के लिए कमर्शियल सोलर प्लांट लगाने की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि नियम भले अलग हों, लेकिन लंबे समय में होने वाली बचत इसे एक बेहतर निवेश बनाती है।
सौर ऊर्जा अपनाने की अपील
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने कहा कि सरकार सोलर योजना में भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसका लाभ प्रत्येक परिवार को उठाना चाहिए। यह योजना देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।