भिलाई में एग्रीकल्चर स्टूडेंट ने लगाई फांसी, घर में फंदे पर झूलते मिली लाश

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Agriculture student committed suicide by hanging himself in Bhilai छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। कातुलबोर्ड के साईं नगर स्थित घर के कमरे में 23 जुलाई को इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26 साल) का शव फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर वह अकेला था। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहा था। उनके पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग में एसडीओ हैं। मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि घटना की सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मच्यूरी भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल किसी सुसाइड नोट की बरामदगी नहीं हुई है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।

मौत की खबर सुनकर मां बेसुध

इधर जैसे ही परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो परिवार में मातम छा गया। माता-पिता और छोटा भाई तुरंत जगदलपुर से भिलाई रवाना हुए। शाम तक वे साईं नगर स्थित घर पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और वह शांत स्वभाव का था। किसी भी तरह की पारिवारिक या व्यक्तिगत परेशानी की जानकारी उन्हें नहीं थी। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।