Home » Blog » करहीबाजार में मॉडिफाई साइलेंसर पर कार्रवाई, ₹5000 जुर्माना

करहीबाजार में मॉडिफाई साइलेंसर पर कार्रवाई, ₹5000 जुर्माना

यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस सख्त, R15 चालक पर समन शुल्क वसूला गया

by cgprimenews.com
0 comments
करहीबाजार पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर पर की गई कार्रवाई

बलौदाबाजार | जिला संवाददाता

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मॉडिफाई साइलेंसर एवं कर्कश ध्वनि वाले प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ सख्त अभियान

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान जारी है। इसी क्रम में चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

R15 चालक पकड़ा, साइलेंसर हटवाया गया

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल R15 क्रमांक CG22 AH 0245 को रोका, जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर लगा पाया गया। वाहन चालक की पहचान समीर पटेल (20 वर्ष) निवासी ग्राम करहीबाजार के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक से ₹5000 समन शुल्क वसूल किया गया।

मौके पर हटवाया गया मॉडिफाई साइलेंसर

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल में लगे मॉडिफाई साइलेंसर को तत्काल निकलवाया, ताकि भविष्य में इससे ध्वनि प्रदूषण और आमजन को होने वाली असुविधा को रोका जा सके।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मॉडिफाई साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

ad

You may also like