सड़क पर बाधा उत्पन्न करने पर पायल बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

दुर्ग। सड़क पर बसों की अवैध पार्किंग और साफ-सफाई के मामले में यातायात पुलिस दुर्ग ने सख्त रुख अपनाते हुए पायल बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर ट्राफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सदानंद विंद्यराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।(Action taken by Durg Traffic Police against Payal bus operators for creating obstruction on the road)

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिले के प्रमुख बस संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सड़क और सर्विस रोड पर किसी भी प्रकार से वाहन खड़ा न किया जाए। साथ ही ड्राइवर व कंडक्टर द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन न करने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने तथा यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अतिरिक्त निरीक्षक पी. डी. चंद्रा द्वारा संबंधित बस संचालकों को नोटिस जारी कर चेताया गया था कि उल्लंघन की स्थिति में विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

पायल बस संचालक ने सड़क पर खड़ी करता था बस

ASP ने बताया कि पायल बस संचालकों द्वारा सड़क पर बस खड़ी कर उनकी साफ-सफाई एवं अन्य कार्य किए जा रहे थे। इस पर यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़ी 6 बसों के विरुद्ध “नो पार्किंग” धारा के तहत ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की।

दोबारा खड़ी मिली गाड़ियां तो होगी कार्यवाही

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी बस संचालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने वाहनों को सड़क पर न रोकें एवं निर्धारित डिपो अथवा पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।

यातायात पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि एक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।