Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कांसाबेल पुलिस ने भेजा जेल

युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कांसाबेल पुलिस ने भेजा जेल

इलाज के बहाने जशपुर ले जाते समय जंगल में किया अनाचार, होटल संचालक की सतर्कता से खुलासा

by cgprimenews.com
0 comments
कांसाबेल थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी

कांसाबेल क्षेत्र का मामला

जशपुर, 17 दिसंबर 2025।
कांसाबेल थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर युवती को इलाज के बहाने साथ ले गया और रास्ते में जंगल में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

इलाज के बहाने रची साजिश

पीड़िता अंबिकापुर निवासी 31 वर्षीय युवती है, जो घरेलू काम करती है। करीब एक वर्ष पूर्व अंबिकापुर में एक आयुर्वेदिक डॉक्टरों की बैठक के दौरान आरोपी राम प्रताप सिंह (उम्र 31 वर्ष) से उसकी पहचान हुई थी। आरोपी ने खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताते हुए उसका मोबाइल नंबर लिया और इलाज के नाम पर लगातार संपर्क में रहा।
14 दिसंबर 2025 को आरोपी ने फोन कर कहा कि उसके वरिष्ठ डॉक्टर जशपुर आ रहे हैं और वहां बेहतर इलाज करवाया जाएगा। आरोपी की बातों में आकर युवती उसके साथ मोटरसाइकिल से जशपुर के लिए रवाना हुई।

जंगल में किया दुष्कर्म

कांसाबेल से कुछ दूरी पर जंगल में आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाकर बाइक रोकी। इसी दौरान उसने युवती को जबरन झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर धमकी दी। इसके बाद वह उसे पुनः जशपुर की ओर ले जाने लगा।

होटल संचालक की सतर्कता से बची युवती

कुनकुरी में एक होटल के पास युवती ने गर्म पानी पीने का बहाना बनाया। आरोपी के फोन पर व्यस्त होने का फायदा उठाकर युवती ने होटल संचालक को आपबीती बता दी। होटल संचालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया।

आरोपी गिरफ्तार, बाइक जप्त

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG-30-G-5415 भी जप्त की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में पुलिस पूरी संवेदनशीलता और सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है।

You may also like