Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » शादी का झांसा देकर 44 लाख की ठगी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर 44 लाख की ठगी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

मोहान नगर पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग बीरेन्द्र कुमार सोलंकी को कच्छ (गुजरात) से पकड़ा। शिक्षिका को शादी का झांसा देकर 44 लाख रुपए, गहने व मोबाइल लेकर फरार था।

by cgprimenews.com
0 comments
गुजरात से गिरफ्तार ठगी का आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी

तीन शादियां छुपाकर चौथी शादी, लाखों की ठगी

भिलाई। मोहान नगर थाना पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग बीरेन्द्र कुमार सोलंकी (54 वर्ष) को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी शादी के नाम पर महिलाओं को फंसाता था। वह अपनी तीन शादियां छुपाकर चौथी महिला को भी झांसे में लेकर शादी कर फरार हो गया। पीड़िता से वह करीब 44 लाख रुपए कैश, बैंक ट्रांजेक्शन, गोल्ड लोन और गहने लेकर भाग गया।

शादी कर पैसे वसूलने का तरीका

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी समाचार पत्रों और मैरिज ब्यूरो में फर्जी प्रोफाइल व विज्ञापन जारी करता था। वह सरकारी नौकरी और पैसे वाली महिलाओं को निशाना बनाता था। खुद को प्राइवेट कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत बताकर विश्वास जीतता था और शादी कर उनसे बार-बार रकम लेकर गायब हो जाता था।

चार साल लिव-इन, होटल में बनाए संबंध

टीआई केशव कोसले के अनुसार आरोपी की तीन पत्नियों से 35, 27 और 25 वर्ष के बच्चे हैं। चौथी पीड़िता, जो शिक्षिका है, उसके झांसे में आकर चार साल तक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास होटल में लिव-इन रिलेशन में रही। 3 मई 2023 को उसने केंबिनय होटल में शादी की और दुर्ग से भुज ले जाकर पुरानी मकान में सात दिन रखा।

मकान खरीदवाया, किश्त भरती रही पीड़िता

आरोपी ने शिक्षिका से गुजरात में मकान खरीदवाया और किश्त पूरी होने पर उसके नाम करने का वादा किया। पीड़िता ने 2024 तक किस्त भरी। बाद में आरोपी उसके घर से 12 लाख रुपए के गहने और मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने धारा 85, 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

You may also like