Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » फर्जी जवान बन नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार

फर्जी जवान बन नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का सिपाही बन घूमता था आरोपी, दो महिलाओं से 2 लाख की ठगी

by cgprimenews.com
0 comments
फर्जी सशस्त्र बल जवान बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुआ ठगी का खेल

जशपुर, 17 दिसंबर 2025।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सशस्त्र बल के जवान को जशपुर पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का सिपाही बताकर वर्दी पहनकर घूमता था और लोगों को अपने रसूख का झांसा देता था।

वर्दी पहनकर बनाया भरोसा

मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है। आरोपी पुन्नी लाल अनंत (27 वर्ष), निवासी ग्राम टाडा दर्रीकापा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर, जशपुर में किराए के मकान में रहता था। वह कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता और खुद को सशस्त्र बल का जवान बताता था। इसी दौरान उसकी पहचान दो महिलाओं से हुई।

नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी

प्रार्थिया सीमा बाई (39 वर्ष) निवासी झरगांव ने 8 दिसंबर 2025 को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में आरोपी से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने मत्स्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए की मांग की और शुरुआती तौर पर 2 लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा, उसकी भतीजी को डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर दस्तावेज भी अपने पास रख लिए।

पुलिस जांच में खुला फर्जीवाड़ा

जब पीड़िता को सच्चाई का पता चला कि आरोपी कोई पुलिसकर्मी नहीं है, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(2) व 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

बिलासपुर से दबोचा गया आरोपी

घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बिलासपुर जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से ठगी से संबंधित मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

एसएसपी का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि फर्जी वर्दी पहनकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

You may also like