Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » पुलगांव लूट का फरार आरोपी छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

पुलगांव लूट का फरार आरोपी छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

by cgprimenews.com
0 comments
पुलगांव लूट का फरार आरोपी अरमान खान छिंदवाड़ा से गिरफ्तार, पुलिस टीम के साथ

पुलगांव में 5 साल पुरानी लूट का मामला

पुलगांव। महमरा कॉलेज के पास बकरी चरा रहे बुजुर्ग के साथ हुई लूट के मामले में फरार आरोपी को पुलिय ने पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया। पुसिस के मुताबिक ऑटो सवार चार व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया। बुजुर्ग से दो बकरियां लूटकर ऑटो में डाल दी। पुलिस ने घटना के तत्काल बाद तीन आरोपियों सलीम खान उर्फ सोनू, आसिफ अली और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार कर बकरियां बरामद कर लिया गया।

फरार आरोपी अरमान खान की तलाश

पुलिस के मुताबिक 24 दिसम्बर 2020 को हुई इस घटना में शामिल चौथा आरोपी अरमान खान ऑटो लेकर फरार हो गया था। आरोपी पकड़े जाने के डर से शहर छोड़कर छिंदवाड़ा में रहने लगा। पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने उसे पकड़ने का अभियान चलाया।

छिंदवाड़ा से गिरफ्तार, अपराध कबूल

पुलगांव और अंजोरा पुलिस टीम ने छिंदवाड़ा में आरोपी की लोकेशन के आधार पर छापेमारी की। आरोपी को बस स्टैंड आदि स्थानों पर तफ्तीश कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि घटना में प्रयुक्त ऑटो पुरानी भिलाई में एक्सीडेंट के मामले में जप्त था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित कुमार अंबानी, चौकी प्रभारी खेलन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक बी लक्ष्मण राव, और राज किरण ठाकुर की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:
अरमान खान, 27 वर्ष, बैल बाजार, छिंदवाड़ा

You may also like