Friday, January 9, 2026
Home » Blog » बिलासपुर के बिजली सब स्टेशन में लगी भयंकर आग, शहर हुआ ब्लैक आउट

बिलासपुर के बिजली सब स्टेशन में लगी भयंकर आग, शहर हुआ ब्लैक आउट

आधे शहर की बिजली होती है सप्लाई

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर.A massive fire broke out at a power substation in Bilaspur  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली सब स्टेशन में मंगलवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मोपका इलाके में स्थित शहर के सबसे बड़े और करीब 25 साल पुराने बिजली सब स्टेशन में आग गली है। बिजली सब स्टेशन से उठती लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी। जिसे देखकर लोग सकते में आ गए हैं। इधर आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग पर काबू में करने का प्रयास जारी है।

आग लगते ही शहर की बिजली हुई गुल

बिजली सब स्टेशन में आग लगते ही शहर की बिजली गुल हो गई है। घरों, दुकानों और व्यवसायिक इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक हुए ब्लैक आउट से आम लोग परेशान नजर आए। वहीं कई जगहों पर ट्रैफिक और जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हुईं। इसके अलावा घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया है।

आधे शहर की बिजली होती है सप्लाई

यह सब स्टेशन कुल 480 मेगावॉट क्षमता का है। जिसमें से करीब 320 मेगावॉट बिजली शहर के आधे हिस्से को सप्लाई की जाती है। घटना के बाद एहतियातन आधे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। जिससे कई इलाकों में अचानक ब्लैक आउट हो गया।

बिजली आपूर्ति ठप

दरअसल, मोपका बिजली सब स्टेशन से शहर और ग्रामीण इलाकों के कई बिजली सब स्टेशनों को विद्युत सप्लाई की जाती है। अग्निकांड के बाद सरकंडा, चाटीडीह के साथ ही सीपत, खमरिया समेत 10 से 12 सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल ,आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि बिजली विभाग और प्रशासन की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

ad

You may also like