Big Breaking : आरामिल सर्वेंट क्वार्टर में बेड पर महिला की नग्न मिली लाश, बलात्कार के बाद हत्या

– महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान

भिलाई. तेज हवा और बारिश के बीच कुम्हारी की एक आरामिल के सर्वेंट क्वाटर में अकेली रहने वाली एक महिला के साथ बलात्कार के बाद दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. महिला बिस्तर पर पूरी नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी. उसके गला और पूरे शरीर पर निशान मिले है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौका-ए-वारदात की तफ़तीश में पुलिस जुट गई. पुलिस प्रथमद्रष्टिया में बलात्कार के बाद हत्या की संदेह में है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर सूचना मिली. श्री महावीर सॉ मील के सर्वेंट क्वार्टर में लेबर महिला की नग्न अवस्था में लाश पड़ी है. मृतका के शरीर में कई चोट के निशान है. महिला कालाहांडी ओडिशा की रहने वाली संजू माझी (42 वर्ष) आरामिल में मजदूरी करती थी. दरिंदो ने दरवाजा की कुंडी को तोड़ कर घर के अंदर घुसे है. उसके साथ ज्यादती कर हवस की प्यास बुझाई. गले में मिले निशान से संदेह है कि गला दबाकर उसकी हत्या की होगी. उसे बेड पर ही नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

पति और बच्चे पुणे में करते है काम
करीब 25 दिन पहले ही महिला ओड़िशा से यहां आई थी. पूर्व में इसी आरामिल में काम करती थी. उसने घर में बहुत सारा सामान इकट्ठा कर लिया था. इस बीच मृतका के पति और बच्चे पुणे में काम करने चले गए थे. एक दो सप्ताह में वापस आने वाले थे. लॉकडाउन की वजह से नहीं आ पाए.

पोस्टॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकार ने बताया कि मजदूर महिला की आरामिल के सर्वेंट क्वाटर में बिस्तर पर नग्न अवस्था में शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान मिले है. प्रथमद्रष्टिया बलात्कार कर हत्या की आशंका है. मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया गया है. एफएसएल टीम और डॉग स्कॉट मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.



Leave a Reply