Home » Blog » बिलासपुर: सड़क ठेकेदार के घर IT Raid, टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत

बिलासपुर: सड़क ठेकेदार के घर IT Raid, टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत

1 महीने पहले 45 ठिकानों पर पड़ी थी Raid

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. IT raid at the house of a road contractor in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आईटी का बड़ा छापा पड़ा है। शुक्रवार को शहर के नामी सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के ठिकानों पर आईटी की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर में भी अलग-अलग ठिकानों पर छापा पड़ा है। कंपनी के सपना-संगीता रोड स्थित कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर के घर पर जांच चल रही है।

ऑफिस में भी मारा छापा

आईटी की टीम सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के बिलासपुर पाराघाट टोल प्लाजा स्थित में टोल ऑफिस में पहुंची है। अधिकारी 3 अलग-अलग गाडिय़ों में पहुंचे हैं। दस्तावेजों की जांच के साथ ही पूछताछ कर रहे हैं। इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के कामकाज, बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी से संबंधित सूचनाएं मिली थीं।

1 महीने पहले 45 ठिकानों पर पड़ी थी Raid

बता दें कि 4 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ में आयरन-स्टील कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के 45 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में ये कार्रवाई 4 दिन तक चली थी। अफसरों ने 300 करोड़ से ज्यादा के टैक्स चोरी के शक में छापा मारा था। आयकर विभाग के 200 अफसर कार्रवाई में शामिल थे।

प्रमुख निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी

जानकारी के मुताबिक यह BR गोयल की कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कॉन्क्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन और आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन करती है। इसके अलावा कंपनी देशभर में अलग-अलग इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय है। बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर की एक प्रमुख निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हुई।

You may also like