CG Prime News@दुर्ग.Road accident in Bhilai one young man killed दुर्ग जिले में इंस्टाग्राम पर अपने मृत पिता के नाम आई मिस यू पापा लिखकर स्टेटस लगाने वाले बेटे की 24 घंटे के अंदर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना जामुल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी की रात मृतक प्रवीण कुमार (26) कार से अपने दोस्तों को घर छोडऩे जा रहा था। तभी तिवारी पेट्रोल पंप के सामने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई।

इंस्टाग्राम में मृत पिता का स्टेटस लगाया, 24 घंटे के अंदर बेटे की रोड एक्सीडेंट में मौत
तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल
खंभे से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रवीण की अस्पताल पहुंचने से पहले जान चली गई। वहीं, अन्य 3 दोस्त गंभीर रूप से घायल है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। प्रवीण ने एक्सीडेंट से पहले अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया था।

इंस्टाग्राम में मृत पिता का स्टेटस लगाया, 24 घंटे के अंदर बेटे की रोड एक्सीडेंट में मौत
परिवार में शोक की लहर
मृतक प्रवीण ने इंस्टाग्राम स्टेटस में लिखा था कि मिस यू पापा- बहुत याद आ रही है आज आपकी, आकर मुझे भी अपने साथ ले जाओ ना, पापा बहुत वक्त हुआ आपसे बात किए हुए। इस स्टेटस को डाले 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि प्रवीण की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पहले पिता और फिर जवान बेटे को खोकर परिवार में शोक की लहर है।
3 महीने पहले ही पिता का हुआ था निधन
मृतक प्रवीण के परिवार के लिए यह हादसा दोहरी त्रासदी बनकर आया है। परिजनों ने बताया कि करीब 3 महीने पहले ही किसी बीमारी से प्रवीण के पिता का निधन हुआ था। पिता के निधन से वह पहले ही मानसिक रूप से टूट चुका था। परिजनों के अनुसार हादसे से कुछ घंटे पहले प्रवीण ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में पिता को मिस करने के बारे में लिखा था। सुबह उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
कांकेर में गाड़ी पलटी दो लोगों की मौत
कांकेर जिले में 14 जनवरी की सुबह कुलगांव के पास तेज रफ्तार क्रूजर वाहन अनकंट्रोल होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। 3 बच्चे समेत 16 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
