शराबी वाहन चालकों पर सतत कार्रवाई
बलौदाबाजार | पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत चौकी करहीबाजार पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की जाँच की।
वाहनों की जप्ति और न्यायालय प्रस्तुति
चेकिंग में 05 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने सभी चालकों के वाहन विधिवत जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए। प्रत्येक प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
अर्थदंड और दंडित वाहन चालक
दिनांक 13.01.2026 को न्यायालय ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 चालकों को ₹10,000-10,000 का अर्थदंड किया। इस प्रकार कुल ₹50,000 का दंड लगाया गया। इस कार्रवाई से सड़क सुरक्षा में सुधार और जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
संदेश और भविष्य की कार्रवाई
पुलिस ने जनता से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएँ, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।
