Home » Blog » अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की सख्ती, 149 क्विंटल धान जब्त

अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की सख्ती, 149 क्विंटल धान जब्त

आरा चौकी क्षेत्र में ट्रक व दो पिकअप पकड़े गए, झारखंड से लाया जा रहा था अवैध धान

by cgprimenews.com
0 comments
जशपुर पुलिस द्वारा अवैध धान परिवहन में जब्त ट्रक और पिकअप से भरा धान

सरहदी क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर

जशपुर। छत्तीसगढ़ में चालू धान खरीदी सीजन के दौरान सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर खपाने की कोशिश करने वाले बिचौलियों पर जशपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने बीते दो दिनों में एक ट्रक और दो पिकअप वाहनों से कुल 149 क्विंटल अवैध धान जब्त कर कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है।

ग्राम केतार में ट्रक से 90 क्विंटल धान पकड़ा

दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केतार के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरा चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने ग्राम केतार स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक क्रमांक JH-01-GF-0332 को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में 290 बोरियों में कुल 90 क्विंटल धान पाया गया। चालक गणेश यादव (33 वर्ष), निवासी ग्राम खुटगांव, थाना कुनकुरी द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ट्रक सहित धान को जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ग्राम बोकी में दो पिकअप से 59 क्विंटल धान बरामद

दूसरे मामले में 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोकी में घेराबंदी कर दो पिकअप वाहन क्रमांक JH-07-H-0224 और JH-01-CV-2140 को रोका गया। तलाशी में एक पिकअप से 66 बोरियों में 30 क्विंटल और दूसरी से 60 बोरियों में 29 क्विंटल धान बरामद हुआ। चालकों शेखर यादव (26 वर्ष) और सजीत कुमार (25 वर्ष) द्वारा भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

अब तक 2100 क्विंटल से अधिक धान जब्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान परिवहन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 2100 क्विंटल से अधिक अवैध धान पकड़ा जा चुका है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा एएसआई चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विद्यासागर पैंकरा और आरक्षक बेलसाजर कुजूर की अहम भूमिका रही।

You may also like