Home » Blog » रुंगटा कॉलेज कोहका में सड़क सुरक्षा सेमिनार

रुंगटा कॉलेज कोहका में सड़क सुरक्षा सेमिनार

दुर्ग पुलिस के आयोजन में 250 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा की दी गई विस्तृत जानकारी

by cgprimenews.com
0 comments
रुंगटा कॉलेज कोहका में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित सेमिनार में उपस्थित पुलिस अधिकारी व छात्र

भिलाई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत दुर्ग पुलिस द्वारा शनिवार को रुंगटा कॉलेज, कोहका में “रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक इंजीनियरिंग” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना रहा। सेमिनार में लगभग 250 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

वरिष्ठ अधिकारियों व विशेषज्ञों की सहभागिता

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा, रुंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी (R1) के चांसलर संतोष रुंगटा, वाइस चांसलर सौरभ रुंगटा, यातायात सलाहकार एवं कोच एडी जोशी एवं दिनेश टांक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई सेंटर के पदाधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवक एवं सामाजिक संस्था दिशा के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

प्रस्तुतीकरण व जागरूकता संदेश

यातायात सलाहकार एडी जोशी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक इंजीनियरिंग एवं नियमों के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं दिनेश टांक ने कविता के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश देकर विद्यार्थियों को भावनात्मक रूप से जागरूक किया। इस अवसर पर “राहवीर योजना” की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने पर राज्य शासन द्वारा ₹25,000 एवं केंद्र सरकार द्वारा ₹1,00,000 तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

युवाओं से नियमों के पालन की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में हेलमेट पहनने, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ट्रिपल सवारी एवं रैश ड्राइविंग से बचने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 60 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं युवाओं में हो रही हैं, जिनका मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है।

शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई और उन्हें जिम्मेदार व सुरक्षित चालक बनने के लिए प्रेरित किया गया। सेमिनार में करीब 200 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे और शपथ ली।

You may also like