बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी एवं बिक्री करने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त थे।
तरेंगा से शुरू हुई कार्रवाई
दिनांक 09 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम तरेंगा में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी अमर यदू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से ₹4600 मूल्य के 40 पाव देसी मसाला शराब जप्त किए गए। मामले में थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पूछताछ में खुली सप्लाई चैन
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि शराब की सप्लाई एक संगठित गिरोह के माध्यम से की जा रही थी। आरोपी अमर यदू ने बताया कि उसे शराब नितेश रात्रे, निवासी ग्राम गुर्रा, द्वारा उपलब्ध कराई जाती थी। इसके बाद पुलिस ने नितेश रात्रे को हिरासत में लिया।
07 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी तारेश साहू एवं थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए गिरोह के अन्य 05 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने संगठित रूप से अवैध शराब बिक्री व तस्करी कर आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया।
संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
अमर यदू (29) – ग्राम तरेंगा, नितेश रात्रे (22) – ग्राम गुर्रा, दुर्गेश गुजरतिया (21) – शक्ति वार्ड, भाटापारा, हरिचंद देवांगन (38) – ग्राम तरेंगा, रवि कुमार निषाद (35) – ग्राम तरेंगा, अजय मारकंडेय (30) – भगत सिंह वार्ड, भाटापारा
गोपी गेण्डरे (29) – महासती वार्ड, भाटापारा
