Home » Blog » भिलाई के गणेश मंदिर में महिला ने की चोरी, भगवान को प्रणाम कर ले गई सामान

भिलाई के गणेश मंदिर में महिला ने की चोरी, भगवान को प्रणाम कर ले गई सामान

बाइक से मंदिर पहुंचे महिला-पुरुष

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. A woman committed theft at the Ganesh temple in Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में एक मंदिर में चोरी करते हुए महिला का वीडियो सामने आया है। अब तक आपने कई लाइव वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में बाकायदा एक महिला भक्त ने पहले तो मंदिर में भगवान को प्रणाम किया और फिर भगवान के दरबार में ही चोरी करने लगी। एक-एक करके भगवान के पास रखे सामान और पैसे अपने झोले में डालते चली गई। इस बीच ये पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की यह अनोखी घटना छावनी थाना क्षेत्र की है।

cg prime news

भिलाई के गणेश मंदिर में महिला ने की चोरी, भगवान को प्रणाम कर ले गई सामान

बाइक से मंदिर पहुंचे महिला-पुरुष

दरअसल यह वीडियो छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 2 के गणेश मंदिर की है। जहां मंदिर के दरवाजे खुले हंै। इस बीच एक पुरुष और महिला बाइक से मंदिर आते हैं। पुरुष बाइक पर बैठा रहता है। महिला सिर ढककर मंदिर के अंदर आती है। महिला मंदिर के अंदर आई पहले भगवान के दर्शन किए। उसके बाद भगवान के सामने और मन्दिर में रखे जितने भी बर्तन और अन्य सामान थ,े वह एक-एक करके अपने झोले में डालते चली गई।

झोले में एक-एक कर डाला मंदिर का सामान

भगवान के पास से सारे सामान अपने झोले में डालने के बाद उसने बाकायदा भगवान की देहली में माथा टेककर प्रणाम किया। फिर वहां से बाइक में बैठकर रफूचक्कर हो गई। इस तरह ये पूरी घटना ऊपर वाले के दरबार मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब वीडियो वायरल होने के बाद महिला और बाइक सवार की करतूत की जमकर थू-थू हो रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई है।

You may also like