जांजगीर। शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के गंभीर मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अपहरण में सहयोग करने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
मामले का संक्षिप्त विवरण
घटना दिनांक 05 जनवरी 2025 की है, जब एक नाबालिग बालिका घर से अपनी दीदी के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आसपास तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

सायबर तकनीक से मिली सफलता
विवेचना के दौरान सायबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता और आरोपी के रायगढ़ की ओर होने की जानकारी मिली। यह सूचना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे को दी गई, जिनके निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर रायगढ़ रवाना की गई।
बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नाबालिग बालिका को आरोपी नागेश कुमार सूर्यवंशी के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ अनाचार करने तथा अपने साथी गुलशन टैगोर के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से अपहरण करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर सहयोगी गुलशन टैगोर को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 137(2), 64(2)(m), 87, 3(5) बीएनएस तथा 4 व 6 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर एवं आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।