Home » Blog » राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी विवाद, अध्यक्ष पद पर भिड़े मंत्री गजेंद्र और भाजपा सांसद बृजमोहन

राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी विवाद, अध्यक्ष पद पर भिड़े मंत्री गजेंद्र और भाजपा सांसद बृजमोहन

सांसद ने आयोजन स्थगित करने की घोषणा की थी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. National Rover Ranger Jamboree controversy in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाला राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अध्यक्ष पद को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव (Minister gajendra yadav) और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आपस में भिड़ गए हैं।
एक तरफ मंत्री गजेंद्र यादव खुद को स्काउट गाइड का अध्यक्ष बता रहे। वहीं भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल बिना किसी सूचना पद पर से हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने याचिका दायर की है।

हाईकोर्ट में याचिका दायर की

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें कहा है कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने के लिए न तो कोई सूचना दी गई और न ही कोई सुनवाई का मौका दिया गया। पूरी कार्रवाई एकतरफा तरीके से की गई। उनको पद से हटाने का प्रस्ताव असंवैधानिक है। 10 करोड़ की गड़बड़ी का भी दावा किया है।

बृजमोहन ने कहा कि बिना इस्तीफा दिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उनकी सहमति के बिना मंत्री गजेंद्र यादव को पदेन अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने हाईकोर्ट से भारत स्काउट गाइड की राज्य परिषद अध्यक्ष पद को लेकर शीघ्र सुनवाई की अपील की है।

सांसद ने आयोजन स्थगित करने की घोषणा की थी

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस वार्ता में कहा कि भारत स्काउट गाइड की राज्य परिषद का अध्यक्ष होने के नाते कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा करता हूं। मैं अध्यक्ष हूं और कार्यक्रम के बारे में मुझे पता ही नहीं है। आयोजन नवा रायपुर में होना था, लेकिन गलत तरीके से बालोद में व्यवस्था की गई।

मंत्री बोले कार्यक्रम होगा

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्काउट गाइड का अध्यक्ष कार्यक्रम तय करेगा। वैसे राष्ट्रीय आयोजन है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ही रहेंगे। यह उनका ही काम है। बृजमोहन जी ने क्या सवाल खड़े किए हैं, यह मेरी जानकारी में नहीं है। मैं उनसे मिलकर व्यक्तिगत बात करूंगा।

You may also like