CG Prime News@भिलाई. Durg District Panchayat member Shraddha Purendra Sahu launched a cleanliness campaign in School छत्तीसगढ़ की एक जिपं सदस्य ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर ऐसा काम किया, जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है। दुर्ग जिला पंचायत सदस्य, सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति श्रद्धा पुरेंद्र साहू ने अपनी बेटी अनन्या साहू के जन्मदिन पर उसके ही स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया।
उन्होंने बेटी को स्वच्छता का तोहफा देते हुए उसके क्लास रूम को झाड़ू लगाकर साफ किया। एक मां का अपनी बेटी के प्रति बर्थ डे का यह तोहफा अब यादगार बन गया है। स्कूल प्रबंधन से लेकर सभी पालक इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेः मानवीय संवेदना की मिसाल: दुर्ग केन्द्रीय जेल में गूंजी किलकारी
जीवन भर याद रहेगा ये जन्मदिन
रिसाली नगर निगम क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (swami atmanand school risali bhilai) में कक्षा 9 वीं में पढऩे वाली अनन्या साहू ने बताया कि हर साल केक काटकर अपनी सहेलियों के साथ बर्थ डे मनाती थी। इस साल उनकी मां श्रद्धा पुरेंद्र साहू ने उसके स्कूल में सफाई अभियान चलाया। जिसे लेकर टीचर्स, सहेलियां और सहपाठी भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। मुझे इस साल का जन्मदिन का ये तोहफा जीवन भर याद रहेगा। मैं बड़े गर्व से लोगों से कह रही हूं कि मेरी मां सबसे अलग और खास है।
श्रद्धा ने की लोगों से अपील
अटल स्मृति सम्मेलन के माध्यम से सभापति श्रद्धा पुरेन्द्र साहू ने जनमानस से एक भावनात्मक और सामाजिक अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन या माता-पिता की पुण्य स्मृति में पूजा-पाठ, यज्ञ-हवन और दान जैसे कार्य करते हैं। उसी प्रकार हमारी अमूल्य धरोहर शासकीय शिक्षा व्यवस्था से जुड़े शासकीय स्कूलों में जाकर सफाई अभियान चलाकर विद्या के मंदिर को और भी सुंदर बना सकते हैं। स्वच्छता की पहल करके इन अवसरों को सार्थक बना सकते हैं।
जनता की पूंजी शासकीय संस्थान
श्रद्धा साहू ने कहा कि यदि समाज मिलकर शासकीय स्कूलों की देखरेख और मॉनिटरिंग करेगा तो शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा भी होगी। शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाकर उसका अधिकतम लाभ लिया जा सकेगा। शासकीय तंत्र और शासकीय संस्थान जनता की पूंजी है। उनकी रक्षा और उन्नयन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
समाज के संपन्न लोगों से किया सफाई का आग्रह
श्रद्धा ने समाज के संपन्न वर्ग से भी आग्रह किया कि जो अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, वे भी अपने बच्चों के जन्मदिन जैसे अवसरों पर आसपास के शासकीय स्कूलों में जाकर वहां पढऩे वाले बच्चों के बारे में सोचे और नशा उन्मूलन, स्वच्छता, मोटिवेशनल स्पीच जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में समय-समय पर भागीदारी निभाएं। जिसकी शुरुआत श्रद्धा पुरंदर साहू ने 31 दिसंबर को अपने बच्चों के जन्मदिन पर किया। निकटतम शासकीय विद्यालय में साफ-सफाई कर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।

जिपं सदस्य ने बेटी के जन्मदिन पर उसके स्कूल में लगाया झाड़ू, बोलीं-स्वच्छता ही सबसे बड़ा तोहफा
स्कूलों की मॉनटरिंग की जरूरत
जिस अधिकार से हम अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में पढऩे भेजते हैं, उसी अधिकार से हमें वहां की मॉनिटरिंग भी करनी चाहिए। निजी स्कूलों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अभिभावक अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा फीस के रूप में देते हैं। इसलिए वहां साफ-सफाई, सुविधाएं और अनुशासन सुनिश्चित रहता है। शासकीय स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक और अच्छे भवन होने के बावजूद मॉनिटरिंग की कमी के कारण वे पीछे रह जाते हैं।
स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान अथर्व कॉलेज धनोरा की डायरेक्टर डॉ. भारती साहू, ओजस महिला समिति की ललिता सिंह, स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रेम साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।