Friday, January 2, 2026
Home » Blog » दुर्ग ट्रैफिक पुलिस एनुअल रिपोर्ट: 2025 में रैश ड्राइविंग के आए 1685 केस

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस एनुअल रिपोर्ट: 2025 में रैश ड्राइविंग के आए 1685 केस

दुर्ग पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में कुल 1 लाख 22 हजार चलानी कार्यवाही किया गया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg Traffic Police Annual Report 2025 दुर्ग यातायात पुलिस ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में सड़क दुर्घटना दर में कमी आई है। 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को लगाये गये स्पेशल चेकिंग पॉइंट से जिले में कोई भी सड़क दुर्घटना घटित नहीं हुई है। दुर्ग पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में कुल 1 लाख 22 हजार चलानी कार्यवाही किया गया।
वहीं 2025 में प्रभावी कार्यवाही एवं आवश्यक सुधार कार्य से जिले के ब्लैक स्पॉट/ ग्रे स्पॉट में सड़क दुर्घटना में भी कमी आयी है। दुर्घटना के प्रमुख कारण नशे में वाहन चालन पर रोक लगाने वर्ष 2025 में 1370 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया।

वर्ष 2025 (जनवरी से दिसंबर) के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाही

बिना हेलमेट वाहन चलाने पर : 20235 चालान
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर : 7,238 चालान
रैश ड्राइविंग के प्रकरण : 1685
ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरण : 1370
काली फिल्म : 181
माल वाहक वाहन में सवारी : 378
अन्य यातायात उल्लंघन सहित : 90913
कुल चालान : 1,22, 000

न्यायालयीन कार्यवाही एवं अर्थदंड

ड्रिंक एंड ड्राइव प्रकरणों में न्यायालय द्वारा कुल 1,39,99,800 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित
समस्त चालानी कार्यवाही के अंतर्गत वर्ष 2025 में कुल 3,83,61,900 रुपए की राशि समन शुल्क

वर्ष 2024 की तुलना में चालानी कार्यवाही की स्थिति

वर्ष 2024 (जनवरी-दिसंबर) में कुल चालान : 60,215
वर्ष 2024 में कुल समन शुल्क : 1,97,14,000 रुपए
वर्ष 2025 में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वर्ष 2024 की तुलना में लगभग दोगुनी चालानी कार्यवाही की गई

सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर पर सकारात्मक प्रभाव

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक/ग्रे स्पॉट) में स्थिति :
वर्ष 2024 में ब्लैक स्पॉट पर मृत्यु : 23
वर्ष 2025 में ब्लैक स्पॉट पर मृत्यु : 03

नववर्ष के अवसर पर विशेष अभियान (दिनांक 31.12.2025)

नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए जिले भर में विशेष पेट्रोलिंग टीम गठित कर बैरिकेड्स के माध्यम से सघन चेकिंग
बिना हेलमेट : 165
ड्रिंक एंड ड्राइव : 31
रैश ड्राइविंग : 14
बिना सीट बेल्ट : 38
ओवर स्पीडिंग : 25
अन्य प्रकरण सहित कुल चालान : 366
कुल समन शुल्क: 86,400/-
ड्रिंक एंड ड्राइव प्रकरणों में वाहन जप्त कर प्रकरण न्यायालय प्रेषित

ad

You may also like