Home » Blog » सेमरिया हत्या कांड: 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल

सेमरिया हत्या कांड: 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल

गाली-गलौज से मना करने पर भड़के आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, भाटापारा ग्रामीण पुलिस की त्वरित कार्रवाई

by cgprimenews.com
0 comments
सेमरिया हत्या कांड में गिरफ्तार आरोपी पुलिस हिरासत में

भाटापारा | सेमरिया (ब)

ग्राम सेमरिया (ब) में जयंती कार्यक्रम के बाद हुई चाकू से हमला कर हत्या की सनसनीखेज घटना का भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस मामले में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 03 विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक भी शामिल हैं।

घटना का पूरा घटनाक्रम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28-29 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे प्रार्थी अपने मित्रों के साथ जयंती कार्यक्रम देखकर लौट रहा था। इसी दौरान गली में बैठे कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। जब प्रार्थी पक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी आवेश में आ गए और “तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले” कहते हुए एक राय होकर हाथ-मुक्का व चाकू से हमला कर दिया।

युवक की मौत, इलाके में तनाव

हमले में परमेश्वर यदू गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे तत्काल शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपियों ने मौके से फरार होकर गांव में दहशत फैला दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले में थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 798/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में गठित टीम ने साक्ष्य, गवाहों के बयान और तकनीकी जांच के आधार पर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपी

चार आरोपी ग्राम बिजराडीह निवासी हैं, जबकि तीन आरोपी विधि से संघर्षरत बालक हैं। सभी को 30 दिसंबर 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

ad

You may also like