राजनांदगांव: नववर्ष 2026 से पहले जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में सुबह 6 बजे शुरू हुए इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों ने सक्रिय गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
अभियान का विवरण:
अभियान के दौरान कुल 36 गुंडा-बदमाशों पर धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली ने 6, थाना लालबाग ने 7, थाना बसंतपुर ने 15, थाना सोमनी ने 6 और चौकी चिखली ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस का संदेश:
राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नववर्ष हेल्पलाइन 9479246435 या पुलिस कंट्रोल रूम 9479192199 पर दें।
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास:
यह कार्रवाई जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने, अपराध रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।