Home » Blog » पैतृक संपत्ति विवाद में बेटे की गिरफ्तारी

पैतृक संपत्ति विवाद में बेटे की गिरफ्तारी

शराब के लिए पैसे न देने पर बढ़ा विवाद, संज्ञेय अपराध की आशंका पर बीएनएसएस की धाराओं में कार्रवाई

by cgprimenews.com
0 comments
गैंदाटोला पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए

पारिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप

राजनांदगांव। थाना गैंदाटोला क्षेत्र के ग्राम छुरियाडोंगरी में पैतृक संपत्ति बेचने और शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर एक युवक ने अपने ही माता-पिता से विवाद कर दिया। शराब के नशे में गाली-गलौच और झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।

शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान

दिनांक 23 नवंबर 2025 को शिकायतकर्ता द्वारा थाना गैंदाटोला में सूचना दी गई कि उनका बेटा पैतृक जमीन बेचकर शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा है। मना करने पर वह शराब के नशे में माता-पिता से विवाद और अभद्र व्यवहार कर रहा था, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी।

संज्ञेय अपराध की आशंका पर गिरफ्तारी

जांच के दौरान पुलिस को यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी के व्यवहार से संज्ञेय अपराध घटित होने की पूरी संभावना है। स्थिति को नियंत्रित करने और भविष्य में किसी गंभीर घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने अनावेदक भूषण यादव (33 वर्ष), निवासी ग्राम छुरियाडोंगरी, थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।

न्यायालय में पेश किया गया इस्तगासा

आरोपी के विरुद्ध धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, ताकि उसे भारी दंड से प्रतिबंधित कर भविष्य में ऐसे कृत्य दोहराने से रोका जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षकअंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में की गई। पुलिस क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है।

ad

You may also like