Home » Blog » छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG के ग्रुप कमांडर

छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG के ग्रुप कमांडर

आईपीएस जितेंद्र शुक्ला दुर्ग जिले में भी एसपी (SP) रहे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. IPS Jitendra Shukla has been appointed as Group Commander of NSG छत्तीसगढ़ के आईपीएस (IPS) अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में ग्रुप कमांडर के पद पर नियुक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर जानकारी दी है। उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया है। आईपीएस जितेंद्र शुक्ला दुर्ग जिले में भी एसपी रहे। उनका कार्यकाल सख्त पुलिसिंग के लिए जाना जाता है।

2013 बैच के आईपीएस अधिकारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र में कहा गया है कि 2013 बैच के अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत एनएसजी में एसपी स्तर के पद पर नियुक्त किया गया है। इसलिए राज्य सरकार उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करें।

इन जिलों के रहे एसपी

जितेंद्र शुक्ला ने 2 सितंबर 2013 को आईपीएस सेवा ज्वाइन की। प्रशिक्षण के दौरान वे बिलासपुर में रहे और कोटा थाना प्रभारी के रूप में काम किया। इसके बाद वे अंबिकापुर में सीएसपी, सुकमा में एडिशनल एसपी रहे। उन्होंने सुकमा, महासमुंद, कोरबा, राजनांदगांव और दुर्ग जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

कॉलेज के बाद यूपीएससी (upsc) की तैयारी में जुट गए

आईपीएस जितेंद्र शुक्ला मूलत उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) के रहने वाले हैं। उनका जन्म 22 सितंबर 1983 को हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज से स्कूली शिक्षा पूरी की और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए के बाद भूगोल विषय में एमए किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।

ad

You may also like