जिला पुलिस बल को मिले 36 नए आरक्षक
बलौदाबाजार-भाटापारा। आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023–2024 के अंतर्गत चयनित 36 अभ्यर्थियों को जिला पुलिस बल बलौदाबाजार-भाटापारा में आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। सभी नव चयनित आरक्षकों ने दिनांक 26 दिसंबर 2025 को जिला पुलिस बल में अपनी आमद दर्ज कराई।
एसपी के निर्देशन में दिए गए नियुक्ति आदेश
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी 36 नव नियुक्त आरक्षकों को जिला पुलिस बल में सेवाएं देने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
अनुशासन और जनसेवा का दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने नव नियुक्त आरक्षकों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस बल की गरिमा, जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से भी सभी को अवगत कराया तथा ईमानदारी से सेवा देने का संदेश दिया।
अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी
पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि भर्ती प्रक्रिया में चयनित शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।