Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Breaking: कोरबा में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काट डाला

Breaking: कोरबा में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काट डाला

अक्षय गर्ग पूर्व में जनपद सदस्य भी रह चुके हैं, सड़क निर्माण ठेकेदार भी थे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@कोरबा. BJP leader Akshay Garg murdered in Korba त्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा के सीनियर नेता अक्षय गर्ग की हत्या कर दी गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र का है। मंगलवार सुबह तीन लोगों ने चाकू और कुल्हाड़ी से भाजपा नेता अक्षय गर्ग पर हमला किया। एक के बाद एक कई वार करके अक्षय गर्ग के शरीर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर काले रंग की कार से आए थे। हमलावरों ने अक्षय गर्ग को सिर से पांव तक मारा। इसके बाद भाग गए।

CG PRIME NEWS

Breaking: कोरबा में BJP नेता अक्षय गर्ग की हत्या, तीन लोगों ने चाकू, कुल्हाड़ी से काट डाला

लोगों में जमकर आक्रोश

भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश है। कोरबा के दुकानदारों ने बंद का ऐलान कर दिया है। अस्पताल के बाहर और चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पूर्व में थे जनपद सदस्य

मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय गर्ग पूर्व में जनपद सदस्य भी रह चुके हैं। सड़क निर्माण ठेकेदार भी थे। बीजेपी में वह अभी किसी पोस्ट पर नहीं थे, लेकिन सीनियर लीडर थे। इलाके में उनका दबदबा था। केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क भी बनवा रहे थे।

हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। हालांकि राजनीतिक विवाद, व्यक्तिगत दुश्मनी और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

वहीं अक्षय गर्ग की हत्या के बाद केशलपुर गांव और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अस्पताल के बाहर परिजन, समर्थक और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जमा हैं। दुकानदारों ने कोरबा बंद का ऐलान कर दिया है।

ad

You may also like