Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » दुर्ग पुलिस का विशेष अभियान, 34 शराबी अड्डेबाजों पर कार्रवाई

दुर्ग पुलिस का विशेष अभियान, 34 शराबी अड्डेबाजों पर कार्रवाई

ऑपरेशन विश्वास एवं सुरक्षा के तहत शाम 7 से 10 बजे तक चला सघन चेकिंग अभियान

by cgprimenews.com
0 comments
दुर्ग पुलिस द्वारा अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों पर की गई कार्रवाई

दुर्ग। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश में ऑपरेशन विश्वास एवं सुरक्षा के तहत 19 दिसंबर को शाम 7 से रात 10 बजे तक अड्डेबाजी कर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग की गई। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

तीन अनुविभागों में एक साथ कार्रवाई

दुर्ग सीएसपी हर्षित मैहर, भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी  और छावनी डीएसपी अनूप लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। अभियान के दौरान चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और संदिग्ध स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों को मौके पर पकड़ा गया और उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

34 लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई

चेकिंग के दौरान थाना पुलगांव क्षेत्र में 7, दुर्ग व खुर्सीपार में 5-5, भिलाई नगर, पाटन और नेवई में 3-3, सुपेला, वैशाली नगर और अंजोरा में 2-2 तथा पद्मनाभपुर एवं छावनी में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 34 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ad

You may also like