CG Prime News@दुर्ग.The food department raided Hotel Sagar, Jharokha, and Grade Dhillon’s restaurant दुर्ग-भिलाई के तीन नामी होटल के रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। खाद्य विभाग ने टीम ने नेहरू नगर स्क्वेयर स्थित होटल गैन्ड ढिल्लन रेस्टोरेंट से ग्रीन चटनी, ब्रेड, झरोखा पैलेस से ओनियन ग्रेवी और चिकन बिरयानी और दुर्ग रेलवे स्टेशन स्थित सागर इंटरनेशनल से मिक्स वेज और टोमेटो सूप के नमूने लिए गए हैं।
जांच के लिए नमूनों को भेजा रायपुर
खाद्य विभाग ने इन सभी होटल के नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रेस्टोरेंट और होटल में आगे भी खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2005 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती
दुर्ग जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी और न्यू ईयर पार्टी का सीजन देखते हुए सख्ती बढ़ा दी है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न होटल व रेस्टोरेंट्स में जांच कर खाद्य नमूने संकलित किए जा रहे हैं।