सफाईकर्मियों को हटाने पर भड़की एनएसयूआई
भिलाई नगर। भिलाई के कल्याण कॉलेज में शुक्रवार दोपहर उस समय माहौल गर्मा गया जब एनएसयूआई पदाधिकारी और कार्यकर्ता अचानक प्राचार्य कक्ष में घुस गए। उनका आरोप है कि कॉलेज में पिछले 18 वर्षों से सेवाएं दे रहीं महिला सफाईकर्मियों को बिना नोटिस और पूर्व सूचना के हटा दिया गया। इसी के विरोध में एनएसयूआई ने प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रिंसिपल कक्ष में हंगामा, नेमप्लेट पर स्याही
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने प्राचार्य पर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए। देखते-देखते स्थिति उग्र हो गई और कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा करते हुए नेमप्लेट पर स्याही फेंक दी। इस दौरान टेबल पर रखे कई विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भी खराब हो गए, जिससे छात्रों को अतिरिक्त परेशानी हुई।
चप्पल की माला पहनाने की कोशिश
आकाश कनौजिया ने बताया कि कार्यकर्ता चप्पल की माला लेकर पहुंचे थे और इसे प्रिंसिपल को पहनाकर विरोध जताने की योजना थी। लेकिन कक्ष में पहुंचने के बाद उन्होंने माला टेबल पर रख दी। उन्होंने कहा कि 60 वर्षीय बुजुर्ग सफाईकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और नौकरी से हटाना अमानवीय है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, शिक्षकों ने बताया गुंडागर्दी
सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा टीम के साथ पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को बाहर निकाला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही। कई शिक्षकों ने इस हरकत को गुंडागर्दी बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं कॉलेज की छवि और शिक्षा के माहौल को नुकसान पहुंचाती हैं।
वर्जन
टीआई जितेन्द्र वर्मा ने कहा, “प्राचार्य शिकायत लेकर पहुंचे हैं, मामले की जांच कर अपराध दर्ज किया जाएगा।”
प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा बोले, “ये लोग बार-बार ऐसी घटनाएं करते हैं, इस बार सभी हदें पार की गई हैं। अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”