भिलाई. पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैना में गुरुवार शाम रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली हत्याकांड की घटना सामने आई। घरेलू विवाद और संपत्ति को लेकर सालों से चला आ रहा मनमुटाव खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जब छोटे भाई ने बड़े भाई पर हसिया से हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई तीन टीआई अंबर भरद्वाज नने बताया कि घटना शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक और आरोपी सगे भाई हैं और एक साथ रहते थे। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जिसे लेकर कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी थी। प्रारंभिक जांच में यह बात पुष्ट हुई है कि विवाद के समय दोनों भाई साथ बैठकर शराब और चखना का सेवन कर रहे थे।
नशे में शुरू हुई कहासूनी
पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी के मुद्दे पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी मुकेश निर्मलकर आवेश में आ गया। गुस्से में उसने घर से हसिया लाकर पहले बड़े भाई पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले में गंभीर रूप से घायल राजू निर्मलकर को बचाने का समय किसी को नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस हिरासत में आरोपी छोटा भाई
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद भिलाई तीन पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। हत्या के आरोपी छोटे भाई मुकेश निर्मलकर को तत्परता दिखाते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और सभी साक्ष्यों का सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित वैधानिक कार्रवाई की दिशा में आगे कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
संपत्ति विवाद और नशे की स्थित बनी हत्या की वजह
हत्या के पीछे संपत्ति विवाद, नशे की स्थिति और पारिवारिक तनाव प्रमुख कारण के रूप में उभर कर सामने आए हैं। टीआई ने बताया कि मामले की जांच पूर्ण होने पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और दोषी को कड़ी सज़ा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।