Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » दुर्ग अवैध शराब परिवहन करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 28 पेटी देसी शराब जब्त

दुर्ग अवैध शराब परिवहन करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 28 पेटी देसी शराब जब्त

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four accused arrested for transporting illegal liquor in Durg, 28 cases of country liquor seized दुर्ग जिले में अवैध शराब को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नंदिनी थाना पुलिस ने 28 पेटी देशी शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पुराना टाटा सफारी वाहन, चार मोबाइल फोन और नगदी सहित कुल 4,74,500 रुपए की मशरूका जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा

नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा मार्ग से नंदिनी-खुंदिनी होते हुए पड़ोसी राज्य से पुराना टाटा सफारी वाहन क्रमांक अज्ञात में बड़ी मात्रा में अवैध शराब नंदिनी नगर लाए जाने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में नंदिनी नगर पुलिस टीम ने तत्काल योजना बनाकर बताए गए मार्ग पर घेराबंदी की।

वाहन की तलाशी ली, धरे गए आरोपी

शनिवार देर रात कुछ ही देर में संदिग्ध वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें वाहन के भीतर 28 पेटी देसी शराब पाई गई, जिसकी कीमत 1,34,400 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से नरेश कुर्रे, लवकेश उर्फ बबलू, आर्यन कुमार लहरे और प्रभू बारले को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने शराब को दीगर राज्य से लाकर यहां खपाने की योजना स्वीकार की।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. नरेश कुर्रे उम्र 38 साल, निवासी-ग्राम डूमर नंदिनी नगर
2. लवकेश उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष, निवासी-गिरहोला, नंदिनी नगर
3. आर्यन कुमार लहरे उम्र 24 वर्ष, निवासी-ग्राम डूमर, नंदिनी नगर
4. प्रभू बारले उम्र 24 वर्ष, निवासी-वार्ड नंबर 4 अहिवारा थाना नंदिनी नगर

आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने शराब के साथ आरोपियों द्वारा उपयोग में लाई जा रही पुरानी टाटा सफारी वाहन जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए है, चार स्मार्टफोन (कुल 25,000 रुपए) तथा 15,100 रुपए नगद भी जब्त किए। सभी जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 4,74,500 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

You may also like