Friday, December 5, 2025
Home » Blog » Breaking: भिलाई में BLO पर जानलेवा हमला, SIR सर्वे के दौरान युवक ने फोड़ा सिर

Breaking: भिलाई में BLO पर जानलेवा हमला, SIR सर्वे के दौरान युवक ने फोड़ा सिर

सर्वे करने से लगा भगाने

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Deadly attack on BLO in Bhilai, youth breaks head during SIR survey भिलाई के खुर्सीपार में एसआईआर सर्वे (SIR survey) के लिए गए एक बीएलओ पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवक ने ईंट से बीएलओ का सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बीएलओ को तुरंत शासकीय चिकित्सालय सुपेला पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीडि़त बीएलओ ने इस मामले की खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएलओ की शिकायत पर आरोपी युवक जावेद हुसैन निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया है।

सर्वे करने से लगा भगाने

पीडि़त बीएलओ रूपेश कुमार जोशी उम्र 35 वर्ष, खुर्सीपार प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। पीडि़त ने बताया कि वह मंगलवार को निगम के दो कर्मचारी पी कार्तिक और दिनेश के साथ एसआईआर सर्वे ड्यूटी में था। वे लोग मंगलवार दोपहर एक बजे लक्ष्मी नारायण वार्ड के गोकुल नगर में सर्वे के लिए पहुंचे थे। तभी अचानक उडिय़ा मोहल्ला निवासी आरोपी जावेद हुसैन वहां पहुंच गया। आरोपी ने पहले तो एसआईआर सर्वे क्यों करने आए हो, इस बात को लेकर तीनों से विवाद किया। इसके बाद बीएलओ रूपेश जोशी पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे बीएलओ के सिर पर गंभीर चोट लग गया है।

बीच-बचाव किया तो बच गई जान

पीडि़त बीएलओ ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की नियत से हमला किया था। अगर निगम के दो अन्य कर्मचारी उस वक्त बीच-बचाव नहीं करते तो उसकी जान चली जाती। खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि बीएलओ (BLO) की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने शासकीय निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाई है। उसके खिलाफ जांच जारी है।

You may also like