Home » Blog » रायपुर,उरकुरा स्टेशन के पास देशी कट्टा लहराते युवक की गिरफ्तारी

रायपुर,उरकुरा स्टेशन के पास देशी कट्टा लहराते युवक की गिरफ्तारी

रायपुर पुलिस की सघन चेकिंग कार्रवाई में एक और सफलता, आरोपी से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त

by cgprimenews.com
0 comments
उरकुरा स्टेशन के पास देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार आरोपी शनि कुमार की पुलिस कार्रवाई

रायपुर. रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अड्डेबाजों और बदमाशों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खमतराई थाना पुलिस को 24 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हथियार लहराकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है।

दबिश में मिला देशी कट्टा और कारतूस

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खमतराई पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम शनि कुमार पिता दुर्गेश कुमार, उम्र 18 वर्ष, निवासी शीतला तालाब के पास, सरोरा, थाना उरला, रायपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज

हथियार जब्ती के बाद पुलिस ने आरोपी शनि कुमार के खिलाफ खमतराई थाने में अपराध क्रमांक 1204/25, धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like