दुर्ग। जामुल के घासीदास नगर में 14 नवंबर की शाम हुए सनसनीखेज फायरिंग कांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। छिपकर आए दो शूटर राजेश (29) और बबलू उर्फ बड़का (27) को झारखंड से दबोच लिया गया है। दोनों आरोपी बिहार शरीफ और रांची के रहने वाले हैं। यह वही गिरोह है जिसने 26 वर्षीय विकास प्रजापति पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया था। पुलिस अब तक कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। (Two shooters from Jharkhand arrested in Jamul firing incident)
जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी करण पिता विलोचन साव ने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए झारखंड से भाड़े के शूटर बुलाए थे। राजेश, करण साव का ममेरा भाई है और रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भिलाई आता,जाता था। इसी संबंध का फायदा उठाकर उसने बबलू उर्फ बड़का को भी साथ मिलाया और हत्या का जिम्मा दिया।
55 हजार में हथियार और गोलियां खरीदी गईं
करण साव ने आरोपियों को पिस्टल और गोलियों की व्यवस्था के लिए 55 हजार रुपये दिए थे। वारदात के बाद शूटरों ने हथियार वापस करण साव को सौंपे और रायपुर की ओर हीरो पैशन बाइक (CG 07 AP 1013) से फरार हो गए। बाद में बाइक को भिलाई–03 बाजार के किनारे छोड़कर ऑटो से रायपुर बस स्टैंड भाग निकले। पुलिस ने कार्रवाई में पिस्टल, 7.65 कारतूस, अतिरिक्त कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- राजेश, 29 वर्ष, निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार शरीफ
- बबलू उर्फ बड़का, 27 वर्ष, निवासी जगन्नाथपुर, न्यू कॉलोनी, रांची (झारखंड)
