Home » Blog » ऑपरेशन साइबर शील्ड,6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड,6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

फर्जी APK फाइल के जरिए मोबाइल हैक कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी और पश्चिम बंगाल में दबिश

by cgprimenews.com
0 comments
रायपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन साइबर शील्ड में पकड़े गए अंतरराज्यीय साइबर अपराधी

रायपुर। रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों के नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में 6 साइबर ठगों को पांच राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी फर्जी APK फाइल बनाकर मोबाइल हैक करते थे और पीड़ितों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा देते थे। (Operation Cyber ​​Shield: 6 interstate cyber criminals arrested)

फर्जी APK फाइल से कैसे होता था मोबाइल हैक

मुख्य आरोपी धर्मजीत सिंह (18), लोनावाला, महाराष्ट्र द्वारा मालिशियस कोड युक्त फर्जी APK तैयार किए जाते थे। इन्हें  PMkisanyojna.apk, RTOechallan.apk, Insurance.apk  सहित कई सरकारी और बैंकिंग ऐप के नाम पर बनाया जाता था।
ये फाइलें टेलीग्राम और व्हाट्सएप समूहों में बेची जाती थीं, जिसके बाद नेटवर्क के अन्य सदस्य इन्हें आम नागरिकों तक पहुँचाकर इंस्टॉल करवाते थे।
इंस्टॉल होते ही मोबाइल का पूरा नियंत्रण हैकर के पास पहुँच जाता था और बैंकिंग डेटा चोरी कर सीधे अकाउंट से रकम निकाल ली जाती थी।

रकम निकालने के लिए म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल

आरोपी सौरव कुमार और आलोक कुमार पीड़ितों के खातों से निकाली गई राशि को अलग-अलग म्यूल बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे।
इसके बाद आरोपी चांद बाबू और इरफान अंसारी एटीएम के जरिए उस रकम की निकासी कर गिरोह को पहुंचाते थे।
अब तक दो पीड़ितों से 17.12 लाख रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है। आरोपी के खातों से 2 लाख रुपये होल्ड किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • सौरव कुमार – नोएडा

  • आलोक कुमार – दिल्ली

  • चांद बाबू – मध्यप्रदेश

  • धर्मजीत सिंह – महाराष्ट्र

  • मोहम्मद इरफान – पश्चिम बंगाल

  • मारूफ सिद्दीकी – महाराष्ट्र

You may also like