Home » Blog » भिलाई में दर्दनाक हादसा: टाइल्स काटते समय युवक का गला कटने से मौत

भिलाई में दर्दनाक हादसा: टाइल्स काटते समय युवक का गला कटने से मौत

फरीदनगर निवासी टाइल्स मजदूर योगेश शर्मा की ग्राइंडर कटर से हुई मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा

by cgprimenews.com
0 comments
टाइल्स फिटिंग के दौरान ग्राइंडर कटर हादसे में युवक की मौत — कैलाशनगर, भिलाई

भिलाई। कैलाशनगर में गुरुवार सुबह टाइल्स काटते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राइंडर कटर फिसलने से युवक के गले पर गहरा कट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फरीदनगर निवासी योगेश शर्मा के रूप में हुई है, जो टाइल्स फिटिंग का काम करता था।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, योगेश रोज की तरह कैलाशनगर में टाइल्स फिटिंग के काम पर पहुंचा था। काम के दौरान वह टाइल्स को ग्राइंडर कटर से काट रहा था। इसी दौरान मशीन अचानक अनियंत्रित होकर हाथ से फिसल गई और तेज ब्लेड सीधे उसके गले में जा लगा। चोट बेहद गंभीर होने के कारण वह वहीं गिर पड़ा और काफी खून बह गया। साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जांच

सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक रूप से इसे कार्य के दौरान हुई दुर्घटनाजन्य मौत मानते हुए मर्ग कायम किया गया है। शव को एलबीएस शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि ग्राइंडर मशीन में अचानक गड़बड़ी आने से ब्लेड नियंत्रण से बाहर हुआ और हादसा हो गया।

You may also like