जशपुर। नाबालिक बालिका से दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी पर जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर में अटैच कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि प्रार्थियों द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में अनावश्यक देरी की गई, जो गंभीर लापरवाही है। प्रथमदृष्टया पाए गए तथ्य के आधार पर यह कठोर कार्रवाई की गई है। (Major action taken in the rape case of a minor – Kotwali TI suspended)
एसडीओपी को 7 दिनों में प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
निरीक्षक तिवारी के विरुद्ध प्राथमिक जांच के लिए एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को नियुक्त किया गया है। उन्हें सात दिवस के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
एसएसपी ने बताया कि नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही गई है।
