PM मोदी ने मन की बात में अंबिकापुर के गार्बेज कैफे की तारीफ की, बोले-स्वच्छता की अनोखी पहल

CG Prime News@भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 127वां एपिसोड देशभर में रविवार को प्रसारित हुआ। जिसे लोगों ने रेडियो, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सुना। इस बार प्रधानमंत्री ने देशवासियों से त्योहारी माहौल, पर्यावरण, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रगौरव जैसे विषयों पर खुलकर बातचीत की। वहीं पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गार्बेज  कैफे का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार, 26 अक्टूबर को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 127वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के Garbage Cafe का जिक्र किया।

PM मोदी ने की तारीफ

पीएम ने कहा कि स्वच्छता का प्रयास पर ढेर सारी संदेश मुझे मिला है, देश की अलग-अलग शहरों की गाथाएं साझा करना चाहता हूं,जो काफी प्रेरणादायक है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है।

अंबिकापुर के इस कैफे में कचरा से मिलता है खाना

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात को संबोधित करते हुए कहा, ‘छतीसगढ़ के अंबिकापुर में Garbage Cafe चलाए जा रहे हैं। ये ऐसा कैफे हैं, जहां प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है। अगर कोई 1KG प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे रात या दिन का खाना दिया जाता है। यदि कोई आधा किलोग्राम प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे नाश्ता दिया जाता है। यह कैफे अंबिकापुर म्युनिसिपल कारपोरेशन चलाता है।

छठ महापर्व की दी बधाई

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री ने उत्सवों की खुशियों से की। उन्होंने कहा कि देश में हर ओर त्यौहारों की रौनक है और इस समय पूरा भारत छठ महापर्व की भक्ति और उल्लास में डूबा हुआ है। उन्होंने बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्यौहार भारतीय संस्कृति में सूर्य उपासना और मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है।