चुनरी यात्रा में बवाल : चाकू से हमला, चार युवक लहूलुहान

cgprimenews

किसी के हाथ तो किसी का चेहरा फटा

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम निकली चुनरी यात्रा (chunari yatra) में अचानक बवाल हो गया। मामूली विवाद के बाद दबंग आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला (attacked) कर चार युवकों को लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। (Chaos during Chunari Yatra: Four youths attacked with knife)पुलिस ने बताया कि छावनी गायत्री मंदिर चटाई क्वार्टर इलाके से चुनरी यात्रा गुजर रही थी। इसी दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई जिसे लोगों ने शांत करा दिया। तभी सोनू कुरैशी वहां पहुंचा और खड़े मुकेश सोनकर से बहस छेड़ दी। देखते ही देखते उसका भाई शानू कुरैशी भी हाथ में चाकू लेकर पहुंच गया और हमला बोल दिया।

चार से अधिक लोग घायल

चाकूबाजी में मुकेश सोनकर, उमेश, आकाश और कमल सोनकर बुरी तरह घायल हो गए। खून से लथपथ हालत में चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और श्रद्धालु भयभीत हो गए।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शानू खान पिता कुबेर अहमद और मोहम्मद साहिल खान उर्फ सोनू समेत अन्य के रूप में हुई है। इनके खिलाफ धारा 109, 294, 115, 352 और घातक हमले की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।धार्मिक यात्रा के दौरान हुई इस खतरनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।