
SSP ने गुस्से में कहा-तुम्हारी क्या मांग है बे..ये क्या तरीका है बे..सुनते ही भड़के ABVP नेता
CG Prime News@बिलासपुर. Bilaspur SSP abused ABVP leaders छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे ABVP नेताओं और SSP रजनेश सिंह के बीच जमकर बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एसएसपी रजनेश सिंह, एवीबीपी नेताओं को बे, कहकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। एसएसपी (SSP) ने गुस्से में कहा कि तुम्हारी क्या मांग है बे, ये क्या तरीका है बे।
एसएसपी के बे कहने से छात्र नेता भड़क गए। पुलिस और ABVP नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान वीडियो बनाता देखकर पुलिसकर्मियों ने ABVP के छात्र नेताओं से मोबाइल छीन लिया। गुस्साए छात्र नेता धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में मोबाइल लौटाया, जिसके बाद छात्रों ने पेड़ पर ही ज्ञापन चस्पा दिया और वहां से चले गए।
एसएसपी को बाहर बुलाने की जिद्द करते रहे छात्र नेता
बुधवार को पुलिस प्रशासन और चाकूबाजी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एवीबीवी और छात्रों की भीड़ एसपी दफ्तर तक पहुंच गई। नारेबाजी कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने रूम में बुलाया, लेकिन छात्र नेता एसएसपी को बाहर आने के लिए जिद करने लगे। पुलिसकर्मियों ने छात्र नेताओं को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन छात्र नेता एसएसपी को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। बाहर हंगामा देखकर आखिरकार एसएसपी रजनेश सिंह उनसे मिलने आए। तब छात्र एसपी ऑफिस में ज्ञापन चस्पा करने की बात कहने लगे। हालांकि, टीआई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्रों की मांग पर एसएसपी रजनेश सिंह बाहर अपने रूम से बाहर निकले। लेकिन उनकी मांग सुने बिना ही एसएसपी रजनेश सिंह भड़क गए। छात्रों के विरोध के तरीके को लेकर बे कहकर गाली दे दिए। इस पर छात्र नेताओं ने उनका विरोध किया। हालांकि, छात्र नेता भी एसएसपी से बहस करते दिख रहे है। बवाल के बीच एसएसपी रजनेश सिंह फिर अपने ऑफिस के अंदर चले गए।

