रायपुर। Dog Attack: छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर आवारा कुत्तों ने उत्पात मचाया। जिले के एक इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को बीरगांव निगम गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 की है, जहां दो साल की मासूम बच्ची अनाया घर के बाहर गली में निकली थी। इसी दौरान आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
2 साल की मासूम को कई जगह काटा
मासूम के सिर, हाथ और गले पर गंभीर रूप से काट लिया है। इस हमले में बच्ची के सिर से दो जगह मांस का हिस्सा निकल गया है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया और उसे तुरंत डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अस्पताल में सर्जरी की तैयारी
डॉक्टरों की टीम घायल बच्ची के इलाज में जुटी है, और सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी चल रही है। बच्ची के पिता गुलाम मुस्तफा, जो ऑटो चालक हैं, और उनका परिवार सदमे में है। स्थानीय लोग आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और आवारा कुत्तों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की बात कही है।

