गणेश पंडाल में बजा आइटम सॉन्ग… भड़के हिंदू संगठन ने देर रात किया प्रदर्शन, FIR दर्ज, VIDEO वायरल

रायपुर। Raipur Ganesh Pandal: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव के दौरान देर रात बड़ा बवाल हो गया। दरअसल, गणेश पंडाल में आइटम सांग बजाने पर बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क जाम हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर 12 थानों के टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा। बता दें कि इस विवाद को लेकर लाखे नगर गणेश समिति के खिलाफ आजाद चौक थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। विरोध करने वालों का आरोप था कि धार्मिक माहौल में आइटम सांग बजाना आस्था का अपमान है।

Raipur Ganesh Pandal: सड़क जाम और अफरा-तफरी

लाखे नगर में हुए हंगामे के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। माहौल को काबू में करने के लिए पुलिस व प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः समिति ने मूर्ति को पर्दे से कवर किया और विवादित गीत बंद करवाया गया।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पंडाल में समिति के लोगों के द्वारा आइटम सांग बजाया गया। आइटम सांग पर लोग डांस करते भी नजर आए। अश्लील गीतों के साथ डांस कार्यक्रम कराया गया। दर्शन करने आने वाले लोग भी इसपर थिरकने लगे, जिसके बाद हिंदू संगठन, शिवसेना, सर्व हिंदू समाज और बजरंग दल ने इसे देवी-देवताओं का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

आजाद चौक थाने में समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनकी मांग है कि या तो प्रतिमा को पूरी तरह से कपड़े से ढक दिया जाए या फिर मूर्ति का तुरंत विसर्जन किया जाए। यह सनातन धर्म के साथ ही हिंदू देवी देवताओं का अपमान है। इसी बात को लेकर लाखे नगर चौक पर जमकर हंगामा हुआ।

स्टेज की लाइट बंद करवाई गई

बवाल के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता ताली बजाकर भगवान हनुमान का भजन गाते रहे। स्टेज की लाइट बंद करवा दी गई थी। इस पूरे विवाद के बीच भी लगातार श्रद्धालु पहुंचते रहे। वे गणपति जी की फोटो क्लिक करते रहे।

Raipur Ganesh Pandal: देखें VIDEO

हिंदू संगठन के लोगों का आरोप

शहर में कई जगहों पर स्थापित गणेश की प्रतिमा अपने स्वरूप से बिल्कुल हटकर हैं। 2 दिन पहले इसको लेकर हम लोग कार्रवाई करने की मांग को लेकर रायपुर के एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा था और मांग की गई थी कि ऐसी मूर्तियां को तुरंत विसर्जित कराया जाए। पुलिस के द्वारा मूर्ति विसर्जित कराने का आश्वासन भी मिला था। बावजूद इसके ऐसा नहीं हुआ।