अंबिकापुर। Ambikapur News: आजकल युवा वर्ग में रील्स बनाने का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वे अजीबोगरीब घटनाओं या गतिविधियों को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और अधिक लाइक्स और कमैंट्स के चक्कर में अपनी जान तक गवां रहे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
बोतल से बनाया हुक्का
मामला एक वीडियो से जुड़ा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सूरज सिंह नाम का युवक एक साधारण पानी की बोतल में छेद कर उसमें चिलम फिट करता है और उसे हुक्के का रूप देकर खुलेआम गांजा पीते हुए नजर आता है। युवक द्वारा बनाए गए इस जुगाड़ू हुक्के को लेकर न सिर्फ लोग हैरान हैं बल्कि कई लोग इसे लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया और देखते-ही-देखते यह चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बोतल को हुक्के के रूप में इस्तेमाल कर धुएं के छल्ले उड़ाते हुए मस्ती करता है।
नशे और रील्स का खतरनाक मेल
विशेषज्ञों के मुताबिक यह मामला सिर्फ नशे की लत तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया का बढ़ता दुरुपयोग भी इसमें बड़ा कारण है। लाइक्स और कमेंट्स की लालसा में युवा वर्ग ऐसी हरकतें कर बैठता है, जिससे न सिर्फ उनका भविष्य अंधकारमय होता है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है।

