अचानक हुई मौत से सनसनी, बाइक चलाते-चलाते युवक की गई जान गई… CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

अंबिकापुर। Live heart attack: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कौन कब किस राह में अकेला छोड़कर चला जाए, कहा नहीं जा सकता। कई बार पूरी सतर्कता बरतने के बावजूद भी हादसे या अचानक आई बीमारी जान ले लेती है। कभी सेहत की समस्या तो कभी कोई दुर्घटना या लापरवाही मौत का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक युवक की चलते-फिरते अचानक मौत हो गई।

दरअसल, अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मोटरसाइकिल सवार एक युवक की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह सड़क किनारे गिर गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानें पूरा मामला

घटना बुधवार दोपहर की है। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास हुआ है। जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह अंबिकापुर में ही माली का काम करता था। मूल रूप से वह अंबिकापुर जिले के ही बतौली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था।

मृतक अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

लोगों ने कही ये बात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पहले सामान्य दिखाई दे रहा था, लेकिन कुछ ही पल में उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे, उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि जीवन बेहद अनिश्चित है और हमें हर पल को जीना चाहिए, क्योंकि अगला क्षण हमारे हाथ में नहीं होता।

ऑटो से ले जाना पड़ा शव

युवक की मौत  की सूचना जब बिशव हाउस के लोगों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे। अंत में उन्होंने शव को ढोकर ऑटो में रखा और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात प्रथमदृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत की बात कही है।