बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सोमवार की रात हृदयविदारक घटना हुई, जिसने सभी को झकझोर दिया। दरअसल एक युवक अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ कमरे में सोया था। इसी बीच देर रात अचानक आग लग गई और दोनों की जलकर मौत (Burnt alive) हो गई। आलम यह था कि सुबह कमरे में दोनों की सिर्फ राख मिली। सुबह पत्नी कमरे में पहुंची तो हालत देख वह सदमे में आ गई। उसका रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर गांव के लोग और पुलिस पहुंची। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

बैकुंठपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम आमापारा निवासी राजू कुर्रे 26 वर्ष अपनी 23 वर्षीय पत्नी और 5 वर्षीय पुत्र समर के साथ रहता था। सोमवार की रात वह पुत्र समर के साथ कमरे में गद्दा बिछाकर जमीन पर सोया था। जबकि पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी।
बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे राजू के कमरे में अचानक आग लग गई। गहरी नींद में होने की वजह से आग उनके शरीर को पकड़ चुका था, ऐसे में पिता पुत्र को भागने का मौका नहीं मिला और दोनों कमरे में ही जिंदा जल गए। सुबह दोनों की कमरे में सिर्फ राख मिली।

पत्नी हुई बेसुध
सुबह पत्नी जब कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा (Burnt alive) देख वह जोर जोर से रोने लगी। पड़ोस के लोग पहुंचे तो उनके भी होश फाख्ता हो गए। राजू और उसके पुत्र का नामोनिशान नहीं था। उनके शरीर की जगह राख का सिर्फ ढेर बचा था।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन लकड़ा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों के कुछ हिस्से को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।
आग कैसे लगी और पिता पुत्र कमरे से क्यों नहीं निकल पाए? समेत अन्य सवालों की जांच पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक राजू शराब भी पीता था, ऐसे में आग लगने का उसे पता नहीं चल सका होगा और उसकी जलकर मौत हो गई होगी।

