नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, इस हाल में मिली लाश, इलाके में दहशत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। मामला जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव का है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके शव को गांव के रास्ते में छोड़ दिया। जैसे ही इसकी खबर इलाके में फैली दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

नक्सलियों में भारी दहशत

बीजापुर जिले में ही अब तक सबसे ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इससे नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है। बौखलाए नक्सली इस इलाके में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले के हर एंगल पर जांच कर रही है।