एक साल में कितनी शराब पी गए छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमी, देशी ओर विदेशी में कौन बना पसंदीदा, इस खबर में सबकुछ जानिए

रायपुर। Cg liquor new record छत्तीसगढ़ में साल 2024 में 4.67 लाख लीटर देशी शराब की बिक्री हुई, जोकि 467.02 प्रूफ लीटर के बराबर है। इस बढ़ती मांग को देखते हुये अब एक नया ब्रांड ‘सवा शेरा’ बाजार में उतरा है, जिससे उपभोक्ताओं को चौथा विकल्प मिल गया है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ की बड़ी आबादी अंग्रेजी या विदेशी ब्रांड के बजाय देशी शराब को प्राथमिकता देती है। यह रुझान न केवल आर्थिक कारणों से है, बल्कि स्थानीय स्वाद और परंपराओं से भी जुड़ा हुआ है

इस तरह रखी गई वैरायटी

राज्य में पहले केवल तीन ब्रांड उपलब्ध थे, लेकिन मांग पूरी न होने के कारण नई बॉटलिंग यूनिट को लाइसेंस दिया गया। जानकारों का मानना है Cg liquor new record कि नया ब्रांड के आने से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और गुणवत्ता में सुधार होगा। इस ब्रांड की खासियत है कि इसमें दो तरह का शराब मसाला तथा सादा दोनों उपलब्ध रहेगा।

सरकार ने दी मंजूरी

हालांकि विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी, तब की कांग्रेस सरकार को शराबबंदी के नाम पर घेरती रही है, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने न केवल शराब की बिक्री को बढ़ाने के लिए नियम-कायदों में छूट दी, बल्कि शराब की नई दुकानें भी खोली हैं और अब नए ब्रांड को भी शराब बिक्री की मंजूरी दे दी।